जबलपुर मेट्रो बस कंडक्टर का चलती बस में हुआ मोबाईल चोरी, सवारियों को मिली सजा, वाहन लेकर पहुंचा थाने

Avatar
Published on -
BUS

Jabalpur Bus Conductor : जबलपुर में एक मेट्रो बस के कंडक्टर ने अपने मोबाईल चोरी होने की सजा बस में बैठी सवारियों को दे डाली, चलती बस में मोबाईल चोरी होने से नाराज बस कंडक्टर इतना नाराज हो गय कि पहले उसने सवारियों को हिदायत दी कि जिसने भी उसका मोबाईल चोरी किया है लौटा दे, लेकिन जब उसका मोबाईल वापस नहीं मिला तो कंडक्टर ने बस में से एक भी सवारी नीचे उतरने नहीं दी और ड्राइवर को धमकाते हुए बस सीधी थाने लेकर पहुँच गया। इस दौरान बस में सवारियाँ ठसाठस भरी थी। हालांकि कंडक्टर को मोबाईल तो वापस नहीं मिला लेकिन उल्टा पुलिस ने थाने में सवारियों के सामने ही उसकी क्लास लगा दी, दरअसल बस में क्षमता से कही अधिक सवारियाँ भरी थी।

यह थी घटना

घटना रविवार रात की बताई जा रही है जब मेट्रो बस के कंडक्टर का बस के अंदर से ही किसी ने जेब से मोबाइल निकाल लिया। मोबाइल चोरी होने से नाराज कंडक्टर सवारियों से भरी बस लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने मोबाइल की तलाशी करवाई, पर मोबाइल नहीं मिला।बताया जा रहा है कि जब दमोहनाका से भेड़ाघाट के बीच चलने वाली मेट्रो बस रविवार की रात जब भेड़ाघाट से वापस जबलपुर आ रही थी, तभी बस में सवार किसी यात्री ने कंडक्टर का ही मोबाइल चुरा लिया। चोरी की घटना तेवर के पास हुई। कंडक्टर राहुल ठाकुर को जैसे ही उसके मोबाईल के चोरी होने का एहसास हुआ उसने फौरन बस  रुकवाई और सवारियों को चेताना शुरू कर दिया। हालांकि यात्रियों ने मोबाईल चोरी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद कंडक्टर बस लेकर सीधे थाने जा पहुंचा, लेकिन बस में क्षमता से दोगुनी सवारी भरी हुई थी। इसे देखकर पुलिसकर्मियों ने भी कंडक्टर की क्लास लगा दी। कंडक्टर का मोबाईल तो मिला नहीं उल्टा पुलिस की डांट उसे और पड़ गई, हालांकि, थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने बस की सवारियों की जांच की, फिर भी मोबाइल नहीं मिला।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur

Other Latest News