Jabalpur : बच्चों के साथ थाने के सामने धरने पर बैठी मां, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

jabalpur

जबलपुर, संदीप कुमार। दबंगो के खिलाफ एक महिला ने बार- बार थाने में शिकायत की पर जबलपुर पुलिस (Jabalpur Police) ने उनकी एक न सुनी आखिरकार सिस्टम से थक हार कर एक महिला अपने दो मासूम बच्चो के साथ कोतवाली थाने के बाहर धरने पर बैठ गई। इतना सब होने के बाद भी कोतवाली पुलिस का महिला के ऊपर दिल नही पसीजा, महिला थाने के बाहर बैठी रही और पुलिस तमाशबीन बनी सब कुछ देखती रही।

यह भी पढ़े… 7th Pay Commission : MP के लाखों शिक्षकों को शिवराज सरकार का तोहफा, आदेश जारी

कोतवाली थाना के बाहर धरने पर बैठी महिला का आरोप (Woman’s charge) है कि इलाके के ही कुछ लोग उसके परिवार वालो को परेशान कर रहा है ।इतना ही नही जबरन उसके मकान पर कब्जा भी जमाना चाह रहे है,जिसको लेकर पीडि़ता ने थाने में अनेकों शिकायतें कि पर पुलिस के कान में जूं तक नहीं रेंग रही थी, पुलिस की लापरवाही के कारण दबंग के हौसले इतने बढ़ गए कि अब वह आए दिन घर में आकर रेप करने की धमकी दे रहे है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)