जबलपुर : केंद्रीय जेल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्मृतियों को सहेज कर बनाया गया संग्रहालय

जबलपुर, संदीप कुमार। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर केंद्रीय जेल जबलपुर में आज से एक नई शुरुआत की है,अब सप्ताह में 2 दिन शनिवार और रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (netaji subhash chandra bose) की स्मृतियों को सहेज कर बनाया गया संग्रहालय आमजन के लिए खुलेगा, खास बात यह है कि जेल विभाग ने इस संग्रहालय में आमजन के लिए निशुल्क रखा है।

यह भी पढ़ें…MPPSC : आयोग ने जारी किया पाठ्यक्रम और अंक योजना, उम्मीदवारों को मिली राहत, यहां करे डाउनलोड


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”