Jabalpur News : नीट एग्जाम के परिणाम में हुई धांधली को लेकर आज जबलपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन जमकर किया और सीबीआई जांच की मांग की।
कार्यकर्ताओं ने लगाए आरोप
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए कि NTA ने अपना गोरखधंधा छिपाने के लिए 10 दिन पहले लोकसभा मतगणना के दिन परिणाम जारी किए गए। नीट एग्जाम के रिजल्ट में हुई धांधली के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज हो चला है। सोमवार को जबलपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र संघ ने घंटाघर पर जमकर प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों का कहना है कि नीट एग्जाम के रिजल्ट में हुई धांधली की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए। एबीवीपी ने NTA के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि, इस गोरखधंधे को छुपाने के लिए नीट के परीक्षा परिणाम 14 जून की जगह 4 जून को ही जारी कर दिए गए। 10 दिन पहले यानी चुनाव परिणाम के दिन रिजल्ट जारी करने का मकसद मामले को दबाना था।

छात्रों का कहना हैं कि नीट एग्जाम की रिजल्ट की काउंसिल होने से पहले इस पूरे मामले की जांच हो जाए तो विश्वास बना रहेगा। कुछ छात्रों ने यह भी कहना हैं कि अब नीट परीक्षा में भी धांधली की आशंका बनी हुई है। एबीवीपी ने इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट