Jabalpur News : गेहूं खरीद न होने से नाराज किसानों ने केंद्र पर किया हंगामा, अधिकारी और जनप्रतिनिधियों पर लगाए आरोप

Amit Sengar
Published on -

Jabalpur News : जबलपुर में भले ही गेहूं की खरीदी शुरू हों गईं है, पर अभी भी जिले में कई ऐसे गांव है जहाँ केंद्र नहीं बनाए गए, लिहाजा जबलपुर के बरगी विधानसभा अंतर्गत क्षेत्र में कई किसान गेहूं खरीदी केंद्र ना होने से परेशान है, आज कई किसान कलेक्टर पहुंचे जहाँ जिला प्रशासन के अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया है।

यह है मामला

किसानों का कहना है कि 10 से 15 गांव के किसान गेहूं खरीदी केंद्र बरगी में ना होने के कारण परेशान हों रहें हैं, किसानों का कहना है कि उन्हें अपना गेहूं लेकर 15 से 20 किलोमीटर दूर खरीदी केंद्र तक जाना पड़ता है, जबकि बीतें साल बरगी में गेहूं खरीदी केंद्र बनाया गया था, जहाँ पर कि किसान अपना गेहूं खरीदी केंद्र में ले जाकर बेचते थे। पर इस साल अचानक ही गेहूं खरीदी केंद्र को बंद कर दिया गया है जिससे कई गांव के सैकड़ों किसान परेशान हो रहे हैं। किसानों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया है।

किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर गेहूं खरीदी केंद्र खुलने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो किसानों के द्वारा नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News