Jabalpur News : भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस के कद्दावर नेता अरुण यादव को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

Jabalpur News : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। वीडी शर्मा के बयान से सवाल उठ रहा है कि क्या अरुण यादव भाजपा का दामन थाम सकते हैं ? ये सवाल इसीलिए उठ रहा है क्योंकि वीडी शर्मा ने अरुण यादव को एक सलाह दी है। वीडी शर्मा ने कहा कि उन्होने अरुण यादव को ये सलाह दी है कि वो जल्दबाजी ना करें और थोड़ा स्पेस बनाकर रखें।

जबलपुर में आज मीडिया से बातचीत में वीडी शर्मा ने कहा कि उन्होने अरुण यादव को ये सलाह दी है कि वो समय देखकर रखें क्योंकि ना जाने आने वाले समय में उन्हें कौन सा बड़ा निर्णय लेना पड़े। वीडी शर्मा ने ये जताने की कोशिश की है कि अरुण यादव कांग्रेस परेशान हैं और सीधे उनके संपर्क में भी हैं।आगे वीडी शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में हर जमीनी कार्यकर्ता परेशान है क्योंकि कांग्रेस दल नहीं परिवार की पार्टी है जिसमें वही आगे बढ़ेगा जो दरबारी हो। वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में अरुण यादव, सचिन पायलट और जीतू पटवारी जैसे नेता परेशान हैं लेकिन सब ये समझ लें कि वहां सिर्फ दरबारी ही आगे बढ़ेंगे। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में सिर्फ और सिर्फ पुत्रों को आगे बढ़ाने की लड़ाई चल रही है।

कटनी के तीन पूर्व विधायकों की नाराजगी पर भी आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नें सफाई दी है। जबलपुर में मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में कहीं कोई नाराज नही है, जिनकी नाराजगी की बात चल रही है वो दो बार के प्राधिकरण के अध्यक्ष रहें, विधायक रहें , मंत्री का दर्जा उन्हें रहा, और हमेशा प्रसन्न रहें, इसलिए पार्टी में कही कोई नाराज नही है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News