Jabalpur News : तालाबों के संरक्षण की दिशा में कलेक्टर ने सुनाया बड़ा फैसला, पढ़े पूरी खबर

जबलपुर, संदीप कुमार। बावन तालाबों के शहर के रुप में पहचाने जाने वाले जबलपुर (jabalpur) में आज उंगलियों में गिनने लायक तालाब बचे हैं क्योंकि भूमाफिया ने अधिकांश तालाबों का वजूद खत्म कर दिया। इस बीच जबलपुर कलेक्टर ने अपने मजिस्ट्रियल अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए, तालाबों के संरक्षण की दिशा में बड़ा फैसला सुनाया है। कलेक्टर ने अपनी कोर्ट से निर्णय सुनाते हुए शहर के महानद्दा तालाब को जीवंत इकाई माना है और तालाब के अतिक्रमण हटाकर उसे मूल स्वरुप में लौटाने का फैसला सुनाया है।

यह भी पढ़े…Sarkari Naukari: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली कई पदों पर भर्ती, 1 लाख रुपये तक की सैलरी, जानें


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”