मिनी ट्रक में अचानक लगी आग, अंदर रखे थे गैस सिलेंडर, मचा हड़कंप

Atul Saxena
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार।  कैंट क्षेत्र में उस समय दहशत फ़ैल गई जब एक मिनी ट्रक में अचानक आग (Fire in mini Truck)लग गई और लोगों को पता चला कि उसमें गैस सिलेंडर रखे हैं।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू कर बड़े हादसे को टाल दिया।

जानकारी के अनुसार कैंट क्षेत्र के मोतीबाड़ा में आज अचानक ही एक मिनी ट्रक पर आग लग गई। आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई, स्थानीय लोगों ने कैंट थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। मिनी ट्रक में लगी आग से लोग उस समय और घबरा गए जब पता चला कि ट्रक में भरे हुए घरेलू गैस सिलेंडर  रखे हैं।

ये भी पढ़ें – नरोत्तम का तंज- जो जनता से नहीं सीखें, उन्हें अब PK सिखाएंगे, XE वैरिएंट-खरगोन हिंसा पर कहीं ये बात

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर कैंट थाना पुलिस (Jabalpur Police) के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद मिनी ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि मिनी ट्रक में रखे गैस सिलेंडर के पास आग नहीं पहुंची नहीं तो निश्चित रूप से गैस सिलेंडर में आग पहुंचती तो ब्लास्ट के चलते एक बड़ी घटना हो सकती थी।

ये भी पढ़ें – लाउडस्पीकर पर उमा भारती का बड़ा बयान, MP को लेकर कही ये बात

पुलिस के मुताबिक जिस ट्रक में आग लगी है वह राजस्थान का है और किसी काम से सामान लोड कर जबलपुर आया था हालांकि कैंट थाना पुलिस का ये भी कहना है कि मिनी ट्रक को लेकर कौन आया था और उसका जबलपुर आने का उद्देश्य क्या था इसकी जांच की जा रही है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News