शराबबंदी को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने दिया यह बयान, जानें क्या कहा

Jabalpur News : मध्यप्रदेश में शराबबंदी की जिस प्रकार मांग उठ रहीं है और राज्य सरकार को घेरा जा रहा है उसके बीच अब मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने शिवराज सिंह चौहान का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी डंडे के दम पर नहीं बल्कि सामाजिक जागरूकता और जन सहयोग से होगी।

युवाओं को नशे से दूर करने का कर रहे है प्रयास

आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसमें राजनीति करने की वजह जनचेतना फैलानी चाहिए। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में एक भी नई शराब दुकान नहीं खुलवाई है, और उनके नेतृत्व में सरकार नशा मुक्ति अभियान चलाते हुए युवाओं को नशे से दूर करने का प्रयास भी कर रही है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”