जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत जूनियर डॉक्टरों को अनुशासनहीनता बरतने के मामले में मेडिकल कॉलेज डीन ने सस्पेंड कर दिया है। कॉलेज काउंसिल कमेटी ने जांच में पाया कि कहीं ना कहीं जूनियर डॉक्टरों ने जिस तरह का विवाद किया है वह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। लिहाजा 6 जूनियर डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेज काउंसिल की टीम ने 1 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है।
यह भी पढ़े…Commonwealth Games 2022 : प्रियंका गोस्वामी ने जीता पैदल चाल में ऐतहासिक पदक, पीएम ने भी की सरहाना
दरअसल, 16 जुलाई की दोपहर को जब नगर निगम जबलपुर में पदस्थ हेल्थ वर्कर दवा छिड़काव करने के लिए मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल गए तो उस दौरान किसी बात को लेकर जूनियर डॉक्टर और हेल्थ वर्करों के बीच विवाद हो गया, जिसमें हेल्थ वर्करों को गंभीर चोटें भी आई। इसके बाद जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ गढ़ा थाने में शिकायत भी हुई थी।
यह भी पढ़े…गुलाब से घटायें अपना वजन, सिर्फ कुछ दिनों में पिघल जाएगी सारी चर्बी, आजमाएं ये खास उपाय
जूनियर डॉक्टर और हेल्थ वर्करों के बीच हुए विवाद के बाद डीन की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज काउंसिल कमेटी बनाई गई। जिसमें पाया गया कि 16 जुलाई को जूनियर डॉक्टर और हेल्थ वर्करों का जो विवाद हुआ था उसमें कहीं ना कहीं जूनियर डॉक्टरों ने अनुशासनहीनता की थी। इसके चलते कॉलेज काउंसिल कमेटी ने निर्णय लिया कि 6 जूनियर डॉक्टरों को सस्पेंड किया जाए। हेल्थ वर्करों के साथ हुए विवाद में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की डीन डॉक्टर गीता गूईन ने 2017 बैच के ऋषभ गर्ग,विनायक पटेल सहित 2020 के ऋषभ सिसोदिया,सुशील कुमार,अभिनव साहनी और धीरज कुमार को सस्पेंड किया है।