Jabalpur News : जबलपुर में एक माह से लापता युवक का शव आज तिलवारा थाना के शाहनाला में तैरता हुआ मिला है। युवक का शव पूरी तरह से कंकाल में बदल चुका था। युवक के द्वारा पहने गए कपड़े से पहचान होने पर पुलिस ने लार्डगंज निवासी रोहित के रूप में की है।
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि बीती 6 नवंबर को रोहित अचानक ही रहस्य में स्थिति में लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, और जब वह ही नहीं मिला तो तिलवारा थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इधर रोहित के लापता होने के बाद से लगातार पुलिस उसे तलाश कर रही थी। इस दौरान आज जानकारी मिली कि शाहनाला के पास एक कंकाल पड़ा हुआ है। मृतक के सिर और हाथ गायब थे। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची तिलवारा थाना पुलिस ने कंकाल के हाथ और सिर गायब होने की पुष्टि भी की। तिलवारा थाना पुलिस के मुताबिक संभवत शरीर के कुछ अंगों को जानवर ने खा लिए होंगे।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो सकेगा। बताया जा रहा है कि रोहित नशे का आदी था और अक्सर शाहनाला के पास वह घूमते हुए भी कई लोगों को देखा था। फिलहाल पुलिस ने नर कंकाल को जप्त कर रोहित की मौत की जांच में जुट गई है। परिजनों ने अंदेशा जताया है कि उसके साथ कुछ ना कुछ बड़ी घटना हुई है। सीएसपी प्रफुल्ल श्रीवास्तव का कहना है की मौत को लेकर अभी कुछ कह पाना स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट