Jabalpur News : पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट पर सट्टा खिलने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

Jabalpur News : जबलपुर की कोतवाली थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टे का दाव लगा रहे एक सटोरियों को गिरफ्तार किया है।

यह है मामला

एडिशनल एसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि सोमवार की तड़के सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि तमरहाई हाई स्कूल के पास शुभम सिद्धा नाम का युवक अपने घर में ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है जहां तत्काल टीम के द्वारा मौके पर दबिश दी गई। जहाँ पुलिस को देखकर शुभम भागने लगा जिसे घेराबंदी करते हुए पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है वहीं शुभम के कब्जे से एक लैपटॉप एक मोबाइल आईफोन रियलमी कंपनी का फोन एलसीडी और 2000 नगद जप्त किए है।

वहीं शुभम ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि क्रिकेट सट्टे का कारोबार कटनी निवासी विपिन जानकानी के कहने पर वह जबलपुर में कर रहा था जिसके लिए महीने में उसे 25000 विपिन के द्वारा क्रिकेट सट्टा खिलाने और आईडी पासवर्ड बनाने के बदले दिए जाते थे आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसपी ने बताया कि जल्दी एक टीम अब कटनी जाकर मुख्य आरोपी हो पकड़ेगी।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News