Jabalpur News : पुलिस ने किया मोहित प्रजापति हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -
arrest

Jabalpur News : जबलपुर के बेलबाग में 26 जून की रात भानतलैया स्कूल के पास हुए मोहित प्रजापति हत्याकांड का आज खुलासा कर दिया गया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में पनागर निवासी आरोपी निक्की को गिरफ्तार किया है। आरोपी निक्की और मृतक मोहित दोनों ही पनागर के रहने है जो कि शादी समारोह में 26 जून को जबलपुर आए हुए थे।

यह है पूरा मामला

सीएसपी आरडी भारद्वाज ने बताया कि 26 जून को पनागर से सिंधी कैंप बारात आई थी। शादी पवन प्रजापति की थी जिसमें मोहित भी आया हुआ था। बारिश के कारण खाना- पीना स्कूल के अंदर बरामदे में चल रहा था। रात को मोहित अपने दोस्त अभिषेक प्रजापति एवं विनोद प्रजापति एवं अन्य लोगों के साथ स्कूल के कमरे में दरवाजे के पास खाना खा रहा था। आरोपी जो कि मोहित का पड़ौसी है वह भी शादी में आया था। निक्की उर्फ कौशलेश प्रजापति की किसी के साथ बहस हो रही थी मोहित हंसने लगा, इस पर आरोपी निक्की मोहित के पास पहुंचा और गाली गलौज करते हुए चाकू निकाला और ताबड़तोड़ उस पर हमला कर दिया। शादी समारोह में चाकूबाजी की घटना से हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देनें के बाद आरोपी निक्की फरार हों गया। आनन-फानन में साथी मोहित को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Jabalpur News : पुलिस ने किया मोहित प्रजापति हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बेलबाग थाना पुलिस पहुंची और पंचनामा कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी निक्की उर्फ कौशलेश के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर शहर से बाहर भागने की फिराक में जा रहे निक्की उर्फ कौशलेश प्रजापति पनागर रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म न. 6 के बाहर घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News