Jabalpur News : 23 मई को पाटन के चौधरी मोहल्ले में हुई प्रीति बर्मन हत्याकांड का जबलपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने बताया कि 23 मई की देर रात पाटन थाना पुलिस को सूचना मिली कि चौधरी मोहल्ले के पास स्थित झाड़ियों में एक महिला की लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने जांच के दौरान पता किया कि मृतिका का नाम प्रीति बर्मन है जो कि पौड़ीखुर्द गांव की रहने वाली थी।
यह है पूरा मामला
पाटन थाना पुलिस ने मृतिका के परिजनों को घटना को सूचना दी। जांच के दौरान पता चला कि करीब आठ साल पहले महिला का रमनगरा गांव में हरिओम के साथ विवाह हुआ था। महिला कुछ दिनों से अपने मायके में रह रहीं थी। गांव में पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतिका प्रीति के गांव में ही रहने वाले भोलू बर्मन से तीन साल से अवैध संबंध चला रहें थे, इस दौरान उमा ने कई बार दोनों को साथ में देखा भी, जिसके कारण उसका पति से विवाद भी हुआ, इसके बाद भी दोनों का मिलना जारी रहा।
23 मई की दोपहर प्रीति बस में सवार होकर बैंक पहुंची जिसका पीछा उमा ने भी किया। प्रीति बैंक से निकलकर किराना दुकान पहुंची और वहां पर उधारी देकर जब गांव आने के लिए चौधरी मोहल्ले के पास से बस स्टैंड जा रहीं थी, तभी उमा प्रीति के पास पहुंची और गमछा से उसका गला दबा दिया, प्रीति काफ़ी देर तक झटपाटाती रहीं, जिसके कारण उसका मंगलसूत्र भी टूट गया था। पुलिस ने आरोपी महिला उमा वर्मा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है जहां से उसे आज जेल भेज दिया गया।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट