Jabalpur News : जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरगी नगर में सब इंजीनियर कालूराम लड़िया के सूने मकान में 16 फरवरी को अज्ञात चोरों के द्वारा घर में घुसकर करीब 18 लाख 72 हजार रु के सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए थे। वहीं कालूराम लड़िया की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अज्ञात चोरों की पतासाजी के लिए टीम गठित कर सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सूने मकान में चोरी करने वाले के द्वारा आधुनिक संसाधनों का उपयोग किया गया था। आरोपी गूगल मैप द्वारा कॉलोनी की जानकारी जुटाकर आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देते थे। जहां तकनीकी विवेचना के पुलिस को सबूत मिले कि सूरत सिंह, राजू, अजय जो कि धार की गैंग के द्वारा अंजाम दिया गया।
यह चोर कई राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। वहीं इस मामले में दो आरोपियों सूरत सिंह एवं दीपक कुमार सोनी को गिरफ्तार किया गया है। दीपक कुमार सोनी चोरी किए गए माल को खरीदता था, वहीं आरोपियों के कब्जे से 18 लाख 72 हजार रुपए की सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। वहीं वारदात को अंजाम देने वाले अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट