Jabalpur News: रेत कारोबारी के बेटे का हुआ अपहरण, फिरौती में मांगे 15 लाख

Published on -
crime news

जबलपुर, संदीप कुमार। गोसलपुर थाना के शांतिनगर में देर रात एक 25 साल के युवक का अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं ने 25 साल के युवक का अपहरण करने के बाद उसे छोडऩे के लिए 15 लाख रुपए की फिरौती उसके पिता से मांगी है। जिस युवक का अपहरण हुआ है वह युवक पोलियो ग्रस्त है और रेत कारोबारी का बेटा है।

यह भी पढ़ें – Jabalpur News: तहसीलदार के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

हाईलाइट:
25 साल के युवक का अपहरण
युवक का नाम राहुल सिंह
परिजनों से मांगी गई 15 लाख रु की फिरौती
गोसलपुर थाना के शांति नगर की घटना
पुलिस जुटी आरोपीयो की तलाश में
पैरों से चलने में असक्षम है युवक

यह भी पढ़ें – Jabalpur News : आदेश की अवहेलना पर हाई कोर्ट सख्त, अधिकारियों को मिले निर्देश

गोसलपुर पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जानकारी अनुसार शांतिनगर जुझारी निवासी मलखान सिंह पटेल रेत के धंधे से जुड़े हैं। उनका 25 वर्षीय बेटा राहुल सिंह लकवा के चलते एक हाथ व पैर से कमजोर है। बुधवार की शाम वह अचानक गायब हो गया, पिता मलखान सिंह के मुताबिक पहले तो उन्हें लगा कि यहीं कहीं मोहल्ले में होगा पर रात में उनके मोबाइल पर एक कॉल आया की 15 लाख रु दो और अपना बेटा ले जाओ।

यह भी पढ़ें – Neemuch News: लहसुन से भरी ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसा कार चालक, एयरबैग खुलने से बची जान

मलखान सिंह द्वारा गोसलपुर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि रात में उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वालों ने धमकाते हुए बोला कि उसका बेटा उनके पास है। 15 लाख रुपए तैयार रखो। अपहरण व फिरौती की सूचना उन्होंने पुलिस को दे दी है। पुलिस अब कॉल ट्रेस कर, सरगर्मी से आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News