Jabalpur News : मध्यप्रदेश के कई जिलों में शराब दुकानों का विरोध चरम पर है जहाँ शासन के द्वारा 1 अप्रैल से किए गए नए शराब टेंडर के बाद लगातार कई जिलों में शराब दुकानों का भारी विरोध देखने को मिल रहा है,वही जबलपुर के कई इलाकों में शराब दुकान क्षेत्र से हटाने को लेकर क्षेत्रीयजन सड़कों पर उतर आए है वही क्षेत्रीय जनता के समर्थन में जहाँ सत्तापक्ष के विधायक स्वयं अपनी जनता के समर्थन में खड़े होकर शराब दुकान में तालाबन्दी कर रहे है वही विपक्ष में बैठी कांग्रेस के विधायक भी जनता के साथ खड़े हुए दिखाई दे रहे है।
यह है मामला
इसी कड़ी में दीनदयाल उपाध्याय वार्ड करमेता क्षेत्र में खोली गई शराब दुकान के विरोध में क्षेत्रीयजनो के द्वारा शराब दुकान का जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया जहा शराब दुकान का विरोध करते हुए लोगो ने शराब दुकान को बंद कर दिया, वही लोगो का कहना है की जिस जगह शराब दुकान खोली गई है उसके आजू बाजू कॉलेज और स्कूल है साथ ही रहवासी क्षेत्र लगा हुआ है।
वही क्षेत्रीयजनो ने कहा कि शराब दुकान संचालक और प्रशासन की मिलीभगत से नियम विरुद्ध तरीके से अवैध जगह पर दुकान खोली जा रही जबकि इस दुकान को पाटन के रैंगवा क्षेत्र में खोलने का आदेश है बावजूद मिलीभगत कर जानबूझकर इस जगह दुकान खोली जा रही है,वही क्षेत्रीयजनो ने धरना प्रदर्शन करते हुए दुकान को क्षेत्र से हटाने की मांग की गई है। अगर दुकान नही हटती है तो क्षेत की जनता उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट