Jabalpur News : चुनावी साल है और ऐसे में सरकार की मुश्किलें मध्यप्रदेश में कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चाहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हो या फिर डॉक्टर या फिर अन्य कर्मचारी सभी राज्य सरकार को लगातार घेरने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों में पदस्थ कर्मचारियों ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर शिवराज सरकार को घेरा है साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।
जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में पदस्थ तकरीबन 500 से अधिक कर्मचारी बीते 17 दिनों से काम बंद हड़ताल पर हैं। आज भी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने काम नहीं किया। कर्मचारी नेता प्रेम पुरोहित का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर लगातार सरकार से बात करने की कोशिश की जा रही है पर सरकार है कि इस ओर ध्यान नहीं दे रही है लिहाजा अब यह फैसला लिया गया है कि आगामी 2 जून से मध्य प्रदेश के तमाम 14 विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
परीक्षाएं होंगी प्रभावित
उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारी हड़ताल पर जाते हैं तो निश्चित रूप से परीक्षा भी प्रभावित होगी लेकिन इसके लिए जिम्मेदार सरकार और विश्वविद्यालय प्रबंधन होगा। बता दे कि मध्य प्रदेश के तमाम 14 विश्वविद्यालय में इन दिनों बीए, बीकॉम, बीएससी और बीबीए की परीक्षा चल रही है जिसमें की हजारों छात्र शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा दूसरे जिलों से मार्कशीट और डिग्री लेनें के लिए भी रोजाना छात्रा रहे हैं जो कि परेशान होने को मजबूर हैं।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट