जबलपुर पुलिस ने पकड़े शातिर चोर, 21 लाख कीमत का सामान जब्त

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार।  जबलपुर के गोपाल बिहार इलाक़े में 22 जुलाई को हुई चोरी का कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है, शातिर चोर ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया था, चोर चोरी किए गए सोने चांदी के जेवर और नगदी अपने परिजनों और दोस्तों के परिजनों को सौंप कर फरार हो गया।

Jabalpur : आधी रात को बीच सड़क पर जन्मदिन मनाना पड़ा महंगा, 300 से अधिक कांग्रेसियों ओर केस दर्ज

पुलिस ने जब आरोपियों के परिजनों से पूछताछ करते हुए घरों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से कुल 21 लाख रुपये कीमत का सामान बरामद हुआ। आरोपी प्रेमनाथ मल्लाह ने अपने दोस्त संजय शर्मा और दुर्गेश पटेल के साथ मिलकर गोपाल विहार निवासी अखिलेश अग्रवाल के घर पर चोरी की वारदात की थी। चोरी करने के पहले आरोपियों ने घर की रेकी की जब उन्हें घर खाली लगा तो रात में औजारों की मदद से घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के जेवर और नगदी पार कर ली। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता लगा कि भेड़ाघाट दलपतपुर निवासी प्रेमनाथ को कोतवाली क्षेत्र में देखा गया था, जिसके बाद उसकी तलाश की गई और उसके साथी दुर्गेश एवं संजय शर्मा का भी पता लगाया गया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी की वारदात के बाद चुराया हुआ सामान अपने परिवार के सदस्यों के पास रखवाया है जिसके बाद पुलिस ने प्रेमनाथ के बेटे मोहित, पति दीक्षा मल्लाह, दूसरी पत्नी बसंती मल्लाह, दुर्गेश की पत्नी सुष्मिता पटेल, रोहित मल्लाह, सुरेंद्र मल्लाह, चंदन मल्लाह, संतोष शर्मा और संदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है वहीं प्रेमनाथ मल्लाह, संजय शर्मा और दुर्गेश पटेल फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। प्रेमनाथ और उसके साथियों पर जबलपुर में 23 और भोपाल में 16 अपराध दर्ज हैं।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News