जबलपुर पुलिस ने 8 साल की एक बच्ची पर दर्ज की FIR, जानें क्या है पूरा मामला

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। क्या आठ साल की बच्ची किसी अधिकारी को दफ्तर में घुसकर धमका सकती है, ज़ाहिर सी बात है नहीं। लेकिन जबलपुर (Jabalpur) की शहपुरा थाना पुलिस ने 11 आरोपियों के साथ 8 साल की एक बच्ची को भी इसी अपराध में आरोपी बना दिया। मामला स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के रीज़नल मैनेजर की शिकायत का है जिसे पुलिस ने हूबहू एफआईआर के रुप में दर्ज कर लिया, इसके खिलाफ जबलपुर के वेयर हाउस संचालकों ने कलेक्टर से शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की हैं।

यह भी पढ़े…कलाकार ने बनाई लता मंगेशकर की अनोखी पेंटिंग, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

दरअसल बीते दिनों शहपुरा के एक वेयरहाउस से डेढ़ करोड़ रुपयों की धान गायब होने का मामला सामने आया था, वेयर हाउस संचालकों का कहना था कि गोदाम की 2 चाबियां होती हैं जिसमें एक, वेयर हाउस संचालक के पास और दूसरी वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के ब्रांच मैनेजर के पास होती है। संचालकों का कहना था कि बिना ब्रांच मैनेजर की सहमति के गोदाम से धान नहीं निकाली जा सकती लेकिन धान चोरी के मामले में सिर्फ गोदाम संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई और ब्रांच मैनेजर की जांच भी नहीं की गई।

यह भी पढ़े…JNU Admission 2022 : शुरू हुए जेएनयू में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन, जानें पूरी प्रोसेस

इस पर वेयर हाउस व्यापारी संघ के लोग कॉर्पोरेशन के रीजनल मैनेजर के पास शिकायत लेकर पहुंचे थे लेकिन आरोप है कि बात सुनने की बजाय उन्होने व्यापारियों पर जान से मारने की धमकी देने की एफआईआर दर्ज करवा दी। शहपुरा पुलिस थाने में दर्ज हुई एफआईआर में 11 व्यपारियों के अलावा 8 साल की बच्ची शुभी का भी नाम दर्ज कर लिया गया, ऐसे में वेयर हाउस व्यापारियो ने कार्पोरेशन के रीज़नल मैनेजर पर झूठी शिकायत दर्ज करवाने का आरोप लगाया है। व्यापारियों ने आज जबलपुर कलेक्टर से मिलकर पूरे मामले की शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। कलेक्टर ने जांच का भरोसा दिलाया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News