जबलपुर : सोलापुर में पैसों की कमी से घर नहीं आ पा रहे मजदूरों को पुलिस वापस लेकर लौटी

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के थाना मझोली अंतर्गत ग्राम उमरधा, खितौला, पडवार, खमरिया एवं थाना मझगवॉ अंतर्गत ग्राम खिरहनी के 70 मजदूर महाराष्ट्र राज्य जिला सोलापुर थाना पंढरपुर अतंर्गत ग्राम सुस्ते एवं ग्राम हुनूर मजदूरी करने गये थे। दीपावली त्योहार मे वापस गाँव आना चाहते थे लेकिन पैसों की कमी होने के कारण वापस गाँव नहीं आ पा रहे थे। मजदूरों के परिजनों के द्वारा 70 मजदूरो के जिला सोलापुर में फंसे होने की सूचना अजय विश्नोई एवं एसपी को दी गई। विधायक अजय विश्नोई ने सिद्धार्थ बहुगुणा से सोलापुर में 70 मजदूरो के फंसे होने के सम्बंध मे चर्चा की एवं मदद के लिए कहा।

यह भी पढ़ें…. घर से सामान लेने के लिए निकली थी मासूम, कुत्ते के हमले से चली गई जान

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल ने तत्काल सोलापुर पुलिस अधीक्षक तेजस्वी सतपुते से चर्चा करते हुये वस्तु स्थिति बताई वही तत्काल एक टीम चौकी प्रभारी इंद्राना उप निरीक्षक ऋषभ सिंह बघेल , सहायक उप निरीक्षक रामसनेही पटेल, आरक्षक सुमित, थाना सिहोरा के आरक्षक मनोज की सोलापुर महाराष्ट्र रवाना की गयी। टीम सोलापुर पहुंची तथा स्थानीय पुलिस की मदद से फसे हुये ग्राम सुस्ते से 31 मजदूर एवं ग्राम हुनूर से 39 मजदूर इस प्रकार 70 मजदूरों को साथ लेकर रेल्वे स्टेशन पंढरपुर पहुंची।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur