जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के खजरी खिरिया बाईपास के पास आज तेज रफ्तार स्कूल बस अचानक ही पलट गई। बताया जा रहा है कि स्कूल बस में 15 से 20 बच्चे सवार थे। जो कि पिपरिया गांव से अमन नगर स्थित अपने स्कूल आ रहे थे। बस जैसे ही खजरी खिरिया बाई के पास के पास पहुंची तो तभी अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना होती बस में सवार बच्चों की चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला और फिर माढोताल थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें…. दुमका में लड़के के एकतरफा प्यार ने ली लड़की की जान, जिंदा जलाया, ये है पूरा मामला
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हुए बच्चों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। वही बस को भी क्रेन के सहारे सड़क पर लाया गया। पुलिस के मुताबिक बस में सवार सभी बच्चों को मामूली चोटें आई हैंजिन का इलाज करवाया जा रहा है। साथ ही परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बस को भी जप्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना की वजह बस के सामने साइकिल सवार आ जाने के कारण हुआ है। फिलहाल पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है।