जबलपुर : रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया सीनियर सेक्शन इंजीनियर, विजिलेंस टीम की कार्रवाई

Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। पश्चिम मध्य रेल्वे की विजिलेन्स टीम ने वरिष्ठ खंड अभियंता रेल पथ मोहना में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक को रिश्वत के 10 हजार रुपये नगद लेते हुए पकड़ा है, शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर विजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में विजिलेंस टीम जबलपुर ने मोहना स्थित वरिष्ठ खंड अभियंता रेल पथ कार्यालय यह कार्रवाई की, आरोपी कार्यालय अधीक्षक के द्वारा कर्मचारी से म्युचल ट्रांसफर की प्रक्रिया एवं रिलीव करवाए जाने के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी।

यह भी पढ़ें… जबलपुर : पंचायत सचिव के भाई की गोली लगने से मौत, मामला संदिग्ध !

बताया जा रहा है कि यह राशि शिकायतकर्ता से वरिष्ठ खंड अभियंता, रेल पथ कार्यालय में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक के द्वारा कर्मचारी को म्युचल ट्रांसफर की प्रक्रिया समय से पूरी करवाने एवं रिलीव किए जाने की एवज में मांगी गई थी इसके पूर्व भी कर्मचारी से ₹5000 की रिश्वत संबंधित वरिष्ठ खंड अभियंता,रेल पथ कार्यालय में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक के द्वारा ली गई थी। पश्चिम मध्य रेलवे की विजिलेंस टीम के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद कार्यालय में हड़कंप की स्थिति बनी रही।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News