जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के देवेंद्र छात्रावास में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 1.30 एक छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ जाने से हड़कंप मच गया। ऐसा बताया जा रहा है कि छात्र को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके चलते वह कुछ देर तक तड़पता रहा, उसके बाद अचानक बेहोश हो गया। छात्र के साथी उसे फौरन अस्पताल लेकर दौड़े जहां उसे एडमिट कर इलाज किया गया, छात्र को समय पर इलाज मिल जाने से वह फिलहाल ठीक है। कुछ दिनों पहले भी इसी तरह एक छात्र की देर रात तबीयत खराब होने पर उसे भी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गय था।
यह भी पढ़ें….फूलों का business बन गया है कमाई का आसान रास्ता, हर महीने होगी लाखों की इनकम
कुछ समय के अंतराल पर दो छात्रों की अचानक रात में ही तबीयत बिगड़ने से मामला संदिग्ध हो गया है, इस घटनाक्रम को लेकर आरडीयू छात्र संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगा रहा है। वहीं विश्वविद्यालय कैंपस में चर्चा है कि यह रैगिंग का मामला है और डर के कारण जूनियर छात्र कुछ बोल नहीं पा रहे है। चर्चा है कि हॉस्टल में देर रात सीनियर छात्र जूनियर्स की रैगिंग लेते है और इसी वजह से छात्रों की हालत बिगड़ रही है, कल रात की घटना और उससे पहले की घटना में छात्र की रीढ़ की हड्डी में चोट है। बीती रात जिस छात्र की तबीयत बिगड़ी वह छात्र आरडीयू में अध्ययनरत फार्मेसी पांचवे सेमेस्टर का छात्र ओमकांत द्विवेदी है, फिलहाल छात्रावास प्रबंधन ने इस मामले में बीमार हुए छात्रों के दुबारा मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद जांच की बात की है।