जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) के बिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को जबलपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार किया है, दोनों ही आरोपियों ने सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या करने के बाद लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए थे,आरोपियों की धरपकड़ में जबलपुर पुलिस की कई टीमें प्रदेश के कई राज्यों में घूम रही थी इसी दौरान पुलिस को वाराणसी में कामयाबी मिली।
यह भी पढ़े…Rajasthan Budget 2022-23: 100 यूनिट/माह तक बिजली के इस्तेमाल पर 50 यूनिट बिजली मुफ्त
40 लाख रु की लूट को पुलिस बता रही थी 6 लाख रु
आरोपियों ने सुरक्षाकर्मी राज बहादुर पटेल की गोली मारकर हत्या करने से पहले दो केसियरो पर भी फायरिंग की थी इसके बाद लाखों रुपए से भरी पेटी को लूट कर फरार हो गए थे, घटना के बाद मौके पर पहुंची गोरा बाजार थाना पुलिस ने लूट और हत्या का प्रकरण दर्ज जरूर किया पर करीब 4000000 रुपए की लूट को 600000 रु में बदल दिया, ऐसे में पुलिस पर यह सवाल उठाए हैं कि इतनी बड़ी लूट को 600000 रु में क्यों पुलिस ने बदल दिया।
यह भी पढ़े…MP: सरकार की बड़ी तैयारी, 609 करोड़ की राशि मंजूर, इन 7 जिलों को मिलेगा लाभ
बनारस से हुए दोनों लुटेरे गिरफ्तार, कई और लूट का हो सकता है खुलासा
लाखों रुपए की लूट करने के बाद सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर फरार हो जाने वाले दोनों ही लुटेरे को जबलपुर (Jabalpur) पुलिस ने बनारस से गिरफ्तार किया है, दोनों ही लुटेरों को जबलपुर लाया गया है पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान कई और बड़ी लूट का खुलासा हो सकता है, पुलिस ने आरोपियों से एक मोटरसाइकिल और पिस्टल भी बरामद की है।
यह भी पढ़े…MP College: विभाग की बड़ी तैयारी, इन विश्वविद्यालयों की होगी स्थापना, छात्रों को मिलेगा लाभ
लुटेरों को पकड़ना पुलिस के लिए बन गई थी चुनौती
शहर में दिन दहाड़े सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर देना और फिर बीच शहर से ही लाखों रुपए लूटकर आसानी से फरार हो जाने के बाद से पुलिस की सक्रियता और कार्यप्रणाली पर आम जनता सवाल खड़े करने लगे थे, पूरे शहर में पुलिस के प्रति कई तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई थी जिसको लेकर कहीं ना कहीं इस लूट को खोलना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी, फिलहाल जबलपुर पुलिस ने दोनों ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।