मोहर्रम पर्व की सातवीं तारीख पर यातायात व्यवस्था की गई डायवर्ट, जानें

Amit Sengar
Published on -
Indore News

जबलपुर, संदीप कुमार। मोहर्रम पर्व (muharram festival) की सातवीं तारीख (06 अगस्त 2022) को शहर में सवारियॉ/टिपारियॉ अपने-अपने स्थापना स्थलों से निकलकर मदनमहल पहाड़ी स्थित दरगाह शरीफ पर हाजिरी देने जावेंगी। इस दौरान शहर के मुख्य चौराहों एवं स्थानों पर यातायात को डायवर्ट किया जा रहा हैं। आप भी जान लें कि किस रास्ते मे नहीं जाना हैं आपको।

1-शहर में रात्रि 8 बजे से देर रात्रि तक सभी प्रकार के भारी वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
2-आईएसबीटी से संचालित होने वाली समस्त बसों का संचालन बायपास से ही होगा, किसी भी प्रकार की बसें शहर के अंदर प्रवेश नही करेगी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”