मकान मालिक को किरायेदारों से घर खाली करवाना पड़ा महंगा, जानें क्या है पूरा मामला

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) में एक युवती और उसके पति को किरायेदारों से मकान खाली करवाना महंगा पड़ गया। किराएदारो युवती और उसके पति के साथ जमकर मारपीट की, मारपीट का यह वीडियो अब सामने आया है। घटना राँझी थाना के झंडा चौक की है जहां पर की बीते दिनों मकान मालिक मनीषा ने किराए से रहने वाले मोनू और उसके परिवार वालों से मकान खाली करवा लिया था, मनीषा का कहना है कि सोनू के परिवार वालों ने 2 माह तक बिजली का बिल नहीं दिया, इतना ही घर पर तोड़फोड़ भी कर दी थी जिसके कारण उनसे बीते दिनों मकान खाली करवा लिया गया था।

यह भी पढ़े…कैसे रोके आत्महत्या, सेमिनार में हुई चर्चा

मकान खाली करवाने को लेकर आरोपी मनीषा के घर की दीवार कूदकर रात को तकरीबन चार लड़के अंदर घुसते हैं जहां पर कि मनीष और उसके पति गणेश के साथ जमकर मारपीट की जाती है, मारपीट का यह वीडियो पास में रहने वाले किरायेदारों ने बना लिया था। मनीषा ने बताया कि उसके माता-पिता नहीं है वह अपने पति के साथ रहती है। घर काफी बड़ा है इस वजह से उसने किराए से दे रखा था। मनीषा ने बताया कि सोनू के परिवार वालों ने 2 माह तक बिजली का बिल नहीं दिया इतना ही नहीं घर के काफी तोड़फोड़ कर दी थी जिसके चलते बीते दिनों से मकान खाली करवा लिया गया था।

यह भी पढ़े…Kapil Sharma ने अपनी बीवी को बनाया बहन, सामने आया मजेदार वीडियो

मकान खाली करवाने से सोनू और उसके परिवार वाले नाराज हो गए थे और इसी का बदला लेने के लिए सोमवार की रात को मनीषा के पास पहुंचे जहां मनीषा और उसके पति गणेश के साथ जमकर मारपीट की गई। मनीषा ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत रांझी थाना पुलिस में की है जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News