Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पिछले दो दिनों से शराब ठेकदारों ने बिना किसी सूचना के सिंडिकेट बनाया और शराब के दाम बढ़ा दिए। वहीं जिम्मेदारों ने विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। महंगी शराब बिक्री के कुछ वीडियो भी बनाये गए हैं, जिन्हें आबकारी विभाग ने आश्वाशन दिया, लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं हुई। दो दिन बीत जाने के बाद भी हालत जस के तस हैं।
कलेक्टर ने कार्रवाई का दिया आश्वाशन
वहीं मन माफिक दाम बढ़ाये जाने की शिकायत जबलपुर कलेक्टर तक पहुंची। इस दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना को इससे जुड़े वीडियो उन्हें सौंपे गए तो उन्होंने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया। दूसरी ओर आश्वासनों और शिकायतों को धता बताते हुए शराब ठेकेदार अभी भी मनमानी पर उतारू हैं। आबकारी विभाग के द्वारा शराब की नई दुकानों का ठेका दिए जाने के बाद आबकारी नीति 2024-25 के अनुसार शराब के दामों में वृद्धि 1 अप्रैल से होनी है पर रसूखदार शराब ठेकेदारों के सिंडिकेट ने इसके दामों को अभी से बढ़ा दिया है। आखिर इन ठेकेदारों को किसका शह प्राप्त है जो इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। क्या ठेकेदार सिर्फ जेब भरना चाहते हैं।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट