लूटा हुआ ट्राला और 19 लाख रुपए कीमती लोहे की सरिया जब्त, खरीदार भी गिरफ्तार

जबलपुर, संदीप कुमार| अंधमूक बायपास से लोहे का सरिया से भरा ट्राला लूँटने वाले मामले में पुलिस को अहम सफलता मिली है| पुलिस (Police) ने लोहे से भरा ट्राला जहा जप्त कर लिया है वही लूट का माल खरीदने वाले एक युवक को भी संजीवनी नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि मुख्य आरोपी अभी फरार है।

बाईपास पर खड़ा था ट्राला, लूटरे चालक के साथ मारपीट कर ले उड़े
रामपुर में रहने वाले चालक राजेश बर्मन ने संजीवनी नगर थाना पुलिस को बताया कि वह रायपुर से 18 चक्का टेलर क्रमांक सीजी 04 एचवाई 9155 में महेश फ्रंट कैरियर टाटीबंध टीएमटी लोहे की सरिया 33 टन 840 के.जी. कीमती 19 लाख 28 हजार 125 रूपये की ट्राला में लोड कर गाजियाबाद के लिये रवाना हुआ था। दिनांक 28-12-2020 की रात्रि लगभग 3-30 बजे अंधमुख वाइपास के पास ट्रेलर को खड़ा किया था तभी सफेद कार से 4 लोग आते है और उसके साथ मारपीट कर ट्रेलर सहित 19 लाख 28 हजार रूपये का सरिया लूट कर फरार हो जाते हैें, घटना की जानकारी चालक ट्रेलर मालिक को देता है। रिपोर्ट पर धारा 394 भादवि का अपराध संजीवनी नगर थाने में दर्ज कर जाँच शुरू की जाती है।

एसपी जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने घटना को लियागम्भीरता से गठित की टीम
बीच शहर में हुई लूट को देखते हुए एसपी ने लूटरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की,घटना के आसपास पुलिस सी.सी.टी.व्ही फुटेज खंगालती है साथ ही मुखबिरों को भी लगाया जाता है।

सीसीटीवी फुटेज से मिली पुलिस को कामयाबी
मुख़बिर से मिली सूचना और सी.सी.टी.व्ही फुटेज से जानकारी लगती है कि कटनी जिले के रीठी हाईवे में पदम जैन के प्लाट के अंदर लूटी हुई लोहे की सरिया, एवं ट्राला खडा है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचते ही ट्राला और लोडे की सरिया बरामद कर मौके पर मौजूद चौकीदार अर्पित चौबे,सतीष नामदेव तथा रोहित बर्मन से सघन पूछताछ की गयी तो उक्त ट्राला एवं लोहे की सरिया अर्पित अवस्थी के द्वारा रखवाना बताया,पुलिस अर्पित अवस्थी को भी गिरफ्तार करती है तो वह बताता है कि 4-5 दिन पहले से बहोरीबंद पठानी मोहल्ले का रहने वाला शमीम ने बताया था कि उसके पास 30-32 टन लोहा आने वाला है, रास्ते में ही खरीद लो तो उसने लोहे से भरा ट्राला बहोरीबंद निवासी शमीम से 7 लाख 50 हजार रूपये में खरीद लिया था।

अर्पित ने 07 लाख रु में खरीदा था लोहा
अर्पित अवस्थी ने बताया कि उसने 20 लाख रूपये कीमत का लोहा साढे सात लाख रूपये में शमीम से खरीदा था,पुलिस अर्पित अवस्थी के मकान से लोहे के सरिया के दस्तावेज, लक्का धर्मकांटा रैपुरा जिला पन्ना की तौल पर्ची एवं दिये गये चैक की चैक बुक, तथा लूटा हुआ ट्राला एवं सरिया कीमती लगभग 42 लाख रूपये का जप्त करते हुये थाना संजीवनी नगर लाया गया।

अर्पित गिरफ्तार-शमीम और बाकी के आरोपी की तलाश जारी
अर्पित अवस्थी को इस पूरे लूट कांड में गिरफ्तार किया गया है वही अन्य आरोपी शमीम, आरिफ, सद्दाम, एवं सोनू उर्फ इमरान जो कि घर से फरार है उनकी तलाश की जा रही है।

लूटकांड खुलासे में इनकी रही मेहनत
लूटा हुआ ट्राला एवं सरिया बरामद करने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर भूमेश्वरी चैहान,चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक सत्यनारायण कुशवाहा, प्रधान आरक्षक तेजराम चौधरी, आरक्षक राहुल, छत्रपाल, अजय यादव, राहुल भदौरिया, राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News