लव सेक्स और धोखा -जबलपुर में फिर आया ऐसा ही मामला सामने

Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में फिर एक बार युवती के साथ उसके ही प्रेमी द्वारा ब्लैक्मैल करने का मामला सामने आया है, दरअसल युवती की दोस्ती फैसबुक के माध्यम से इस युवक से हुई थी इसके बाद दोस्ती मोहब्बत में बदली और युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर इसी दौरान युवती के अश्लील वीडियो बना लिए जिसके बाद युवक ने युवती ब्लैक्मैल करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें… जबलपुर के बेलखेड़ा में खेत में लगी आग, 35 एकड़ में लगी फसल खाक

22 वर्षीय युवती ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उसकी फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हुई थी जिसने विश्वास जीतकर उससे शादी का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो के जरिए युवक लगातार मनमानी करता रहा फिर ब्लैकमेल करने लगा, जिससे परेशान होकर उसने रेप का प्रकरण दर्ज करा दिया। महिला थाना पुलिस के अनुसार युवती की कुछ समय पहले कृष्णा कॉलोनी सुहागी निवासी अनमोल पटैल से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। यह दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई, अनमोल इस दौरान युवती को कई जगह घुमाने ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती को अनमोल ने भरोसा दिलाया कि वह परिवार वालों से बात कर उससे शादी करेगा। प्यार के इस खेल में युवक ने अश्लील वीडियो बना लिए और उसे वायरल करने की धमकी देकर मनमानी करने लगा। युवती ने उससे शादी की बात की तो अनमोल ने उसके साथ मारपीट की और ब्लैकमेल करने लगा। इससे परेशान युवती ने पुलिस में शिकायत कर दी।फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, गौरतलब है कि जबलपुर में पिछले कुछ महीनों से कैफे रेप के अड्डे बने हुए है, लगातार चार मामले सामने आए है जिनमे पीड़ित लड़कियों ने इन्ही कैफे में रेप होने का आरोप लगाया है इस मामलें ने भी युवती ने आरोप लगाया है कि कई बार अनमोल उसे कैफे लेकर गया और शारीरिक संबंध बनाए।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News