मध्यप्रदेश : दीपावली की आतिशबाजी पर विद्युत मंडल की चेतावनी

Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी उपभोक्ताओं, आम लोगों से दीपोत्सव के दौरान बिजली लाइनों, बिजली उपकरणों से आतिशबाजी दूर करने की अपील की है। कंपनी ने कहा कि बिजली तार, केबल, ट्रांसफार्मर आदि के पास या लाइनों के नीचे पटाखे चलाने से हादसा हो सकता है, केबल पिघल सकती है, तार टूट सकते है।

यह भी पढ़ें… राहुल को पहले से थी Vaishali Takkar के सुसाइड की जानकारी, पुलिस रिमांड में आरोपी ने बताया सच

कंपनी ने कहा कि उपभोक्ता, आमजन लाइनों, ट्रांसफार्मरों, ग्रिड, केबल से पर्याप्त दूरी बनाकर ही आतिशवाजी करें। लाइनों के नीचे विशेषकर अनार, राकेट आदि चलाने से बचा जाए। यह आमजन और बिजली संसाधनों की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। बिजली कंपनी द्वारा दीपोत्सव के दौरान अस्थाई विक्रेताओं से भी वैध कनेक्शन लेकर कारोबार करने की अपील भी की गई है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News