Jabalpur News : जबलपुर के बेलबाग थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने रविवार की रात एक युवक को अगवा किया। जिसके बाद उसे अधारताल ले गए, जहां उसे बंधक बनाकर उसे सोमवार की सुबह तक बेरहमी से पीटते रहे और फिर घायल अवस्था में युवक को छोड़कर वहां से फरार हो गए। युवक ने किसी तरह युवक अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं, सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंचे परिजन घायल हालत में उसे लेकर अधारताल थाने पहुंचे, जहां बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसके बाद युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है और ना ही पुलिस ने कोई कार्रवाई की है। आरोपियों की गिरफ्तारी ना होंने के कारण पुलिस के खिलाफ परिवारवालों का आक्रोश बढ़ रहा है।
परिजनों ने कही ये बात
परिवारवालों का कहना है कि घायल सागर चौधरी को मुकेश चौधरी, पवन कुशवाहा और विवेक के साथ दो अन्य लोग बेलबाग क्षेत्र से जबरन गाड़ी में बैठाकर लें गए और अधारताल ले जाकर बेरहमी से मारपीट की है। परिवार वाले यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर यह मारपीट क्यों की गई। वहीं, पुलिस का रवैया देखकर उन्हें बेटे की जान की चिंता भी सता रही है। मां का कहना है आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है लेकिन उनकी गिरफ्तारी नही हुई है।
संदीप कुमार, जबलपुर