जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। किरायेदार की सूचना पुलिस को न देना मकान मालिक के लिए भारी पड़ गया, पुलिस ने जानकारी न देने पर मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है, पुलिस को जानकारी मिली कि शहर के नया मोहल्ला में रहने वाला शेख रमजान अपने घर पर कुछ किरायेदार रखे है। जिसकी जानकारी थाने में नहीं दी गई है। सूचना पर शेख रमजान के घर नया मोहल्ला में दबिश देते हुए पुलिस ने किरायेदार के सम्बंध में जानकारी मांगी तो पता चला कि उसके घर में 5 किरायेदार हैं । जिनके नाम सकूर खान, सागर खान, मुनीर खान, वसीम खान , हरदीश खान है। जिसे किरायेदार रखने की सूचना थाना में देने के सम्बंध पूछताछ करने पर, किरायेदारों की कोई सूचना थाना में न देने पर मकान मालिक शेख रामजान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें…. देखिये Video : किस बात पर मिले कमलनाथ- नरोत्तम के सुर, शिवराज ने भी दिया धन्यवाद
गौरतलब है कि पिछले दिनों शहर में एटीएम कैश वैन में हुई लूट के मामले में आरोपियों के बारे में खुलासा हुआ था कि जबलपुर के सदर इलाके में उन्होंने घर किराये पर लिया था लेकिन मकान मालिक ने इसकी जानकारी पुलिस में नहीं दी थी, जिसके बाद घटित हुई अपराधिक वारदातों को देखते हुए जबलपुर कलेक्टर ने आदेश दिए थे कि सभी को अपने किरायेदारों की सूचना थाने में देनी होगी, वहीं उल्लंघन करने वालों पर प्रकरण दर्ज होंगे। लेकिन उसके बावजूद अभी भी लोग किरायेदारों की जानकारी पुलिस थाने में देने में लापरवाही बरत रहे है।