होटल और रेस्टोरेंट मालिकों में प्रशासन के नोटिस से हड़कंप, आखिर तंदूर कैसे बना वजह

Avatar
Published on -

Jabalpur – Notice to Hotel Owners For Tandoor –जबलपुर में स्वाद के शौकीनों के लिए तंदूर की रोटी का स्वाद कहीं गुजरे जमाने की बात न हो जाए, क्योंकि प्रशासन के एक आदेश से होटल मालिकों के साथ-साथ रेस्टोरेंट संचालकों के भी होश उड़े हुए हैं,बढ़ते प्रदूषण का हवाला देकर प्रशासन ने होटल और रेस्टोरेंट में तंदूर पर रोक लगाने का निर्णय लिया है इसके अमल के लिए जिले के खाद्य सुरक्षा विभाग ने शहर के 50 होटलों के मालिकों को नोटिस जारी कर लकड़ी और कोयला आधारित तंदूर का उपयोग बंद कर इलेक्ट्रिक या एलपीजी का इस्तेमाल किए जाने के निर्देश दिए हैं।

करीबन 50 होटल संचालकों को नोटिस 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur