फीस वृद्धि और वसूली के विरोध मे अभिभावको ने किया निजी स्कूल के सामने प्रदर्शन

जबलपुर| संदीप कुमार| जबलपुर में निजी स्कूलों के द्वारा फीस वृद्धि और मनमाने ढंग से लॉक डाउन में तीन माह की एकमुश्त फीस वसूली के विरोध में अभिभावक इन दिनों स्कूलों के सामने लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं| शनिवार को भी सेंट अलोयसियस स्कूल पोलीपाथर के सामने छात्रों के अभिभावकों ने जमकर नारेबाजी की|

दरअसल स्कूल प्रबंधन ने एक फरमान जारी करके स्कूली छात्र छात्राओं से बढ़ी हुई दरों में एक साथ तीन माह की फीस जमा करने कहा था, इस पर अभिभावकों ने नाराजगी जताई थी और स्कूल प्रबंधन से मांग की थी की लॉक डाउन की वजह से उन्हें रियायत दी जाए, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने किसी भी तरह की छूट देने से इनकार करते हुए जल्द फीस जमा करने के लिए फरमान जारी कर दिया था…सुबह बड़ी तादाद में अभिभावक स्कूल पहुंचे और उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की लेकिन स्कूल प्रबंधन ने स्कूल के गेट पर ताला डाल दिया और किसी भी अभिभावक को स्कूल के अंदर आने से रोक दिया, इस पर अभिभावक भड़क गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी की और प्रबंधन की तानाशाही पर अपना विरोध जताया…अभिभावकों का कहना है कि वे प्रतिवर्ष स्कूल की मनमानी फीस जमा करते आए हैं लेकिन अब बदली हुई परिस्थितियों में स्कूल प्रबंधन को भी फीस के मामले में छूट देना चाहिए, स्कूल प्रबंधन ऐसा नहीं कर रहा है तो अब फीस जमा नहीं करेंगे और यदि स्कूल प्रबंधन छात्रों पर कोई कार्यवाही करता है तो उसके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News