जबलपुर। पनागर तहसील में पदस्थ पटवारी को आज जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने छः हजार रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी का नाम प्रमेन्द्र सिन्द्राम है जो कि जमीन की सीमांकन के एवज में 15 हजार रु रिश्वत की मांग कर रहा है। अपनी जमीन की सीमांकन कराने के लिए शिकायतकर्ता कई बार तहसीलदार से लेकर पटवारी से मुलाकात कर चुका था। पटवारी प्रेमन्द्र टीसीएम मशीन से सीमांकन करने के बेनीप्रशाद से रिश्वत की मांग कर रहा था। 15 हजार रु से शुरू हुआ रिश्वत का सौदा 6 हजार रु में जाकर फाइनल हुआ।आज पनागर तहसील के पास जैसे ही बेनीप्रशाद से पटवारी रिश्वत के पैसे ले रहा था उसी समय जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों उसे गिरफ्तार कर लिया।शिकायतकर्ता ने बताया कि जमीन की सीमांकन करने हेतु पटवारी एक माह से आनाकानी कर रहा था बाद में आखिरकार रु लेने के बाद पटवारी सीमांकन करने को तैयार हुआ जिसकी शिकायत उसने जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से की और आज आखिरकार पुलिस ने रंगे हाथों पटवारी प्रेमन्द्र सिन्द्राम को रिश्वत के 6 हजार रु लेते गिरफ्तार किया है।
सीमांकन के लिए पटवारी मांग रहा था रिश्वत, 6 हजार लेते गिरफ्तार
Published on -