जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। पितृपक्ष पर गया जाने के लिए जबलपुर से स्पेशल ट्रेन 11 सितंबर से चलाई जा रही है। रेल प्रशासन ने जबलपुर-गया-जबलपुर के मध्य पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया गया है। गौरतलब है कि श्राद्ध के दौरान बड़ी संख्या में लोग पूर्वजों का तर्पण करने गया जाते है, ऐसे में इन यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन को जबलपुर से गया के बीच चलाने का निर्णय लिया है, इस ट्रेन को जबलपुर से गया के बीच तीन ट्रिप और गया से जबलपुर के मध्य चार ट्रिप के लिए चलाया जा रहा है। इस ट्रेन में 25 अगस्त से आरक्षण भी शुरू कर दिया गया है। रेलवे ने गया जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए इस ट्रेन में स्लीपर के साथ एसी कोच भी लगाए हैं।
यह भी पढ़ें…. IMD Alert : कई राज्य में बदला मौसम, बादलों के प्रवाह से भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान
यह रहेगा शेड्यूल
जबलपुर-गया-जबलपुर के मध्य पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया गया है।जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम के अनुसार गाड़ी संख्या 01709 जबलपुर से गया स्पेशल ट्रेन 11, 16 एवं 21 सितम्बर को जबलपुर स्टेशन से 19.45 बजे प्रस्थान कर, सिहोरा रोड 20.23 बजे, कटनी 21.00 बजे, मैहर 21.48 बजे, सतना 22.35 बजे, अगले दिन मानिकपुर 00.10 बजे, प्रयागराज छिवकी 01.55 बजे, मिर्जापुर 03.10 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 05.25 बजे, सासाराम 06.45 बजे, डेहरी ऑनसोन 07.02 बजे, अनुग्रह नारायण रोड 07.13 बजे और 08.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
मालूम हो कि गाड़ी संख्या 01710 गया से जबलपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 10, 15, 20 एवं 25 सितम्बर को गया स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर, अनुग्रह नारायण रोड 15.10 बजे, डेहरी ऑनसोन 15.28 बजे, सासाराम 15.45 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 18.10 बजे, मिर्जापुर19.35 बजे, प्रयागराज छिवकी 20.55 बजे, मानिकपुर 23.55 बजे, अगले दिन सतना 00.55 बजे,मैहर 01.28 बजे, कटनी 02.30 बजे, सिहोरा रोड 03.13 बजे और 04.15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी ।