सावधान, कही आप नकली घी तो नहीं खा रहे

Published on -

Jabalpur Police Raid in Fake Ghee Factory :  जबलपुर में पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है, यहाँ पुलिस ने टीन में भरा नकली घी भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि यह घी पिछले लंबे समय से बाजार में ग्रहकों को शुद्ध घी के नाम से बेचा रहा था।

आरोपी वेद प्रकाश गुप्ता के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई 

क्राइम ब्रांच और विजय नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की लमती स्थित बच्चन स्कूल के पास एक मकान में नकली की फैक्ट्री संचालित की जा रही है,जिसमे एक व्यक्ति भारी मात्रा में नकली घी बना कर विक्रय कर रहा है,वही सूचना पर पुलिस ने खाद्य विभाग को सूचना देते हुए संयुक्त रूप से बताए गए स्थान पर दबिश दी गई,जहाँ मौके पर वेद प्रकाश गुप्ता अपने घर में मिलावटी नकली घी बनाते हुए पाया गया,जहा मौके से पुलिस और खाद्य विभाग के द्वारा लगभग 20 किलो नकली घी जब्त करते हुए,सैम्पल एकत्रित करते हुए उन्हें परीक्षण के लिएभोपाल भेजते हुए आरोपी वेद प्रकाश गुप्ता के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News