जबलपुर, संदीप कुमार। शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। जबलपुर में रिटायर्ड स्वास्थ्य संचालक के.के शुक्ला को कोरोना का पहला टीका लगाया जाएगा। इससे पहले सीएमएचओ डॉ रत्नेश ने सबसे पहले टीका लगवाने की पेशकश की थी।
ज़िले में टीकाकरण के लिए 7 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें तीन केंद्र शहरी और चार ग्रामीण इलाक़ों में बनाए गए हैं। पहले चरण में ज़िले के 24 हज़ार हेल्थ वर्कर को टीका लगेगा। बता दें कि पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन महा टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने जा रही है। जबलपुर भी इसके लिए पूरी तैयार है। इसे लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।