कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां पूरी, जबलपुर में रिटायर्ड स्वास्थ्य संचालक को लगेगा पहला टीका

CONGRESS

जबलपुर, संदीप कुमार। शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। जबलपुर में रिटायर्ड स्वास्थ्य संचालक के.के शुक्ला को कोरोना का पहला टीका लगाया जाएगा। इससे पहले सीएमएचओ डॉ रत्नेश ने सबसे पहले टीका लगवाने की पेशकश  की थी।

ज़िले में टीकाकरण के लिए 7 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें तीन केंद्र शहरी और चार ग्रामीण इलाक़ों में बनाए गए हैं। पहले चरण में ज़िले के 24 हज़ार हेल्थ वर्कर को टीका लगेगा। बता दें कि पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन महा टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने जा रही है। जबलपुर भी इसके लिए पूरी तैयार है। इसे लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।