VIDEO: शहीद अश्विनी को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

Avatar
Published on -
pulwama-martyr-ashwini-dead-body-last-rituals-in-village-of-jabalpur

जबलपुर| जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए अश्विनी कुमार का अंतिम संस्कार शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया गया। उनके बड़े भाई सुमंत लाल ने उन्हें मुखाग्नि दी। शहीद को अंतिम विदाई ने लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़े| आँखों में आंसू दिल में दर्द और जुबान पर बदले की बात हर तरफ सुनाई दी| हजारों लोगों ने नम आंखों से अश्वनी को विदाई दी| वही प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन भी अश्वनी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे|  उन्होंने शहीद को नमन किया। उनके साथ वित्तमंत्री तरुण भनोट और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी शामिल हुए। इसके पहले अंतिम यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कंधा दिया। हजारों लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। शहीद को कंधा देने वालों की होड़ लगी थी। 

इससे पहले दोपहर को शहीद अश्विनी कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव खुड़ावल लाया गया| जिस वाहन में जवान के शव को लाया गया उसके साथ सैंकड़ों वाहनों का काफिला भी गांव पहुंचा|  सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के बाद परिजनों को शहीद अश्विनी का चेहरा दिखाया गया। माता-पिता और अन्य परिजनों ने अपने उस लाल के दर्शन किए जिसने भारत मां के लिए अपनी जान न्यौछावर की। इस दौरान मौजूद सभी लोगों की आंखे नम हो गई। मां ने भी जी भर के अपने बेटे को निहारा और फिर उसे अंतिम विदाई दी गई| सीआरपीएफ की टुकड़ी ने अपने साथी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई कैबिनेट मंत्री, विधायक प्रदेश के बेटे की शहादत को सलाम करने के लिए पहुंचे। बह से ही शहीद के घर के बाहर लोगों का तांता लगा रहा। पूरा गांव अपने बेटे को विदाई देने के लिए पहुंचा। छोटे-छोटे बच्चे शहीद को सलामी देने के लिए तिरंगा लेकर बैठे दिखाई दिए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News