फिर दौड़ेगी राज्यरानी, कोविड के चलते की गई थी बंद

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। कोरोना काल मे बन्द हुए ट्रेनों का पुनः संचालन शुरू किया जा रहा है इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल्वे ने रेल मंत्रालय की अनुमति मिलते ही गाड़ी संख्या 01161/62 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को पुनःसंचालन करने का निर्णय लिया गया है, यह गाड़ी प्रतिदिन चलने वाली होगी, जिसका संचालन 16 अक्टूबर 2021 से आगामी आदेश तक का होगा।

इन स्थानों पर होगा गाड़ी का ठहराव
गाड़ी संख्या 01161/62 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन :-* गाड़ी संख्या 01161 भोपाल से दमोह राज्य रानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन दिनाँक 16.10.2021 से भोपाल स्टेशन से 17:55 बजे प्रस्थान कर विदिशा स्टेशन 18:32 बजे, गंजबासौदा 19:02 बजे, मंडी बामोरा 19:28 बजे, बीना जंक्शन 19:55 बजे, खुरई 20:28 बजे, सागर 21:07 बजे, मकरोनिया 21:18 बजे, गणेशगंज 21:42 बजे, पथरिया 21:53 बजे और 22:45 बजे दमोह स्टेशन पर पहुँचेगी।

80 लाख की चोरी का खुलासा, घर की बहु ने भाई के साथ मिलकर की थी वारदात, गिरफ्तार

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01162 दमोह से भोपाल राज्य रानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन दिनाँक 17.10.2021 से दमोह स्टेशन से 05:30 बजे प्रस्थान कर, पथरिया स्टेशन 05:48 बजे, गणेशगंज 06:00 बजे, मकरोनिया 06:28 बजे, सागर 06:40 बजे, खुरई 07:18 बजे, बीना 08:00 बजे, मंडी बामोरा 08:22 बजे, गंजबासौदा 08:43 बजे, विदिशा 09:14 बजे और 10.35 बजे भोपाल स्टेशन पर पहुँचेगी।

CWC Meeting: कांग्रेस के नए अध्यक्ष पर हुआ बड़ा फैसला, सोनिया गांधी ने कही बड़ी बात

इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित चेयरकार, 06 द्वितीय श्रेणी चेयरकार, 05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 14 कोचों के साथ चलेगी, यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है अतः इनमें कंफर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News