3 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, सूनसान में ले जाकर हैवान ने किया दुष्कर्म, पुलिस तलाश में जुटी
परिवार के लोगों ने जब बच्ची से पूछताछ की तो उसने बताया कि एक अंकल उसे ले गए थे और उसके साथ उन्होंने बर्बरता की, परिवार के लोगों ने बच्ची से खूब पूछताछ की लेकिन अब तक यह पता नहीं लगा है कि यह दुष्कर्म किसने किया है।
Jabalpur News : मध्य प्रदेश में बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएँ थम नहीं रहीं, ताजा मामला जबलपुर जिले का है जहाँ जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर नटवरा बरगी नाम के एक गांव में 3 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है।पीड़ित परिवार घायल अवस्था में बच्ची को शहपुरा थाने लेकर पहुंचा, बच्ची की हालत खराब है, पुलिस पूछताछ कर रही है।
खेत पर परिवार के साथ सो रही थी मासूम
परिवार ने जो जानकारी दी उसके अनुसार घटना देर रात की है जब यह पूरा परिवार रात का भोजन करके अपने खेत में बने हुए घर पर सो रहा था उसी दौरान आधी रात के लगभग इन लोगों ने देखा तो 3 साल की उनकी बेटी बिस्तर पर नहीं थी परिवार के लोग डर गए और अपने आसपास के इलाके में बच्ची को खोजना शुरू किया काफी खोजबीन के बाद लगभग सुबह बच्ची घायल अवस्था में चलते हुए नजर आई।
संबंधित खबरें -
मासूम ने कहा एक अंकल ने की गन्दी हरकत
परिवार के लोगों ने जब बच्ची से पूछताछ की तो उसने बताया कि एक अंकल उसे ले गए थे और उसके साथ उन्होंने बर्बरता की, परिवार के लोगों ने बच्ची से खूब पूछताछ की लेकिन अब तक यह पता नहीं लगा है कि यह दुष्कर्म किसने किया है, उधर पुलिस बीते कई घंटे से बच्ची को थाने में बैठे हुए हैं और पूछताछ कर रही है जबकि इस मामले में बच्ची को तुरंत इलाज की जरूरत थी।
नवरात्रि के दिन हुई घटना के बाद से क्षेत्र में गुस्सा
इस घटना के बाद से इस पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है और लोग बहुत गुस्सा में हैं क्योंकि आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो गई है, आज के दिन खास तौर पर कन्याओं का पूजन किया जाता है ऐसे में एक कन्या के साथ हुई इस बर्बर घटना के बाद लोगों में गुस्सा है स्थानीय लोगों के अलावा जनप्रतिनिधि भी थाने पहुंचे हुए हैं और आरोपी को पकड़ने के लिए मांग कर रहे हैं।
स्थानीय विधायक ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा
ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी इसी इलाके का होना चाहिए और जहां यह घटना घटी है उसके आसपास शराब की बोतलें और खाने-पीने का कुछ सामान मिला है फिलहाल जांच जारी है। इधर घटना को लेकर स्थानीय विधायक संजय यादव ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि बरगी विधानसभा में लगातार आदिवासी बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटना हो रही है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट