जबलपुर| एक ही थाना क्षेत्र में कुछ ही घण्टो के अंतराल में एक के बाद एक दो हत्याए हो जाने से जबलपुर दहल गया है। शहर के ग्वारीघाट में देर रात अलग-अलग स्थानों में दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पहली घटना ग्वारीघाट थाना के ललपुर में हुई जबकि दूसरी घटना रेत नाका की है।घटना के बाद ललपुर में मनीष गौड़ की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि रेत नाका में हुई सुजीत पटेल के हत्यारे अभी भी फरार है।
जबलपुर एसपी अमित सिंह के मुताबिक कल देर रात को राजकुमार गौड़ का जीजा मनीष गौड़ से घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया था।मृतक मनीष शराब के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी-सास के साथ मारपीट कर रहा था।मामूली रूप से शुरू हुआ विवाद कुछ ही देर में इतना बढ़ गया कि राजकुमार ने कुल्हाड़ी से अपने जीजा की हत्या कर दी।हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को खंदारी नाले में फेंक दिया।घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसकी निशानदेही पर शव को भी नाले से निकाल लिया है।इधर ग्वारीघाट थाना के रेत नाका में ही कल देर रात चायनीज दूकान संचालक की 8 लड़को ने मिलकर हत्या कर दी।जबलपुर पुलिस के मुताबिक चायनीज दुकान चलाने वाला सुजीत कल जब अपनी दुकान पर कुछ महिलाओं को चायनीज दे रहा था तभी आठ लड़के पहुँचे जहाँ किसी बात को लेकर सुजीत से उनका विवाद हो गया।चायनीज की प्लेट मांगने को लेकर हुए विवाद में आठ लड़को ने मिलकर सुजीत पर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।सुजीत की हत्या करने के बाद से सभी आरोपी फरार हो गए है जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है।साथ ही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी हमलावरों को गिरफ़्तार करने के लिए खंगाला जा रहा है।