महाराष्ट्र से 25 जिलों के मजदूरों को जबलपुर लेकर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

जबलपुर। संदीप कुमार।
महाराष्ट्र से चलकर आज सुबह श्रमिक स्पेशल ट्रेन जबलपुर पहुंची इस दौरान मजदूरों को लेने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित स्वास्थ्य महकमा भी मौजूद रहा। वहीं सोशल डिस्टेंस का नियमानुसार पालन हो इसके लिए जीआरपी और आरपीएफ मौजूद रहा।बताया जा रहा है कि 24 कोच की महाराष्ट्र से चलकर जबलपुर पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में 25 जिलों के करीब 1160 मजदूर पहुंचे थे।

आज सुबह ट्रेन जैसे ही जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंची वैसे ही जीआरपी और आरपीएफ ने सावधानीपूर्वक सभी मजदूरों को ट्रेन से उतरा और सोशल डिस्टेंस बना रहे इसके लिए स्टेशन में की गई मार्किंग के अनुसार उनको खड़ा किया गया। जिला प्रशासन अब इन मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके अपने अपने जिलों में भेजेगा।जानकारी के मुताबिक करीब 25 जिलों के मजदूर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर आज सुबह जबलपुर पहुंचे हैं। यह ट्रेन सुबह करीब 5:00 बजे जबलपुर पहुंचना था पर विलंब के चलते करीब 8:00 बजे यह ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची।महाराष्ट्र से जबलपुर पहुंचे मजदूरों ने बताया कि लॉक डाउन के चलते वह पिछले 2 माह से महाराष्ट्र में फंसे हुए थे हालांकि स्थानीय लोग ने उनके खाने-पीने की व्यवस्था जरूर कर रखी थी पर वह अपने घर नहीं पहुंच पा रहे थे ऐसे में अब राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश के लिए मजदूरों के लिए श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन चलवाई और बीते 2 माह से फंसे मजदूरो को उनके घर तक पहुचाने की व्यबस्था की। फिलहाल स्टेशन में ही सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग करने के बाद बसों के माध्यम से मजदूरों को उनके जिलों तक पहुंचाया जा रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News