SURGICAL STRIKES 2.0: रिटायर्ड लेफ्टिनेंट बोले-‘सेना एक हथियार,जो हमेशा तैयार’

Published on -
SURGICAL-STRIKES-2-0--Retired-Lieutenant-says--'Army-is-a-Weapon-and-Always-Ready'

जबलपुर| पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सवाल उठ रहे थे कि आखिकार भारत सरकार आतंकियों को इसका जवाब क्यो नही दे रही है। लेकिन सरकार ने सभी को चौकाते हुए आतंकियों और पड़ोसी देश पाकिस्तान को जवाब दिया है। सेना ने 200 से 300 आतंकियों को मार गिराया है। भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई से आज पूरे देश मे आज खुशी है वही सेना के अधिकारी भी मान रहे है कि अब समय आ गया है कि आतंकियों को जवाब दिया जाए। 

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल आर के राणा ने सेना को आज की गई कार्यवाही पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारतीय सेना हमेशा आतंकियों को जवाब देने तैयार रहती है, सेना एक हथियार है सरकार के हाथ मे और इनका कैसा इस्तेमाल करना है इसका मन अब सरकार ने बना लिया है | यही वजह है कि आज सरकार ने मन बनाया और आतंकियों पर हमला कर दिया। सेना ने अपने पहले ही मौके पर बेहतरीन काम किया है जिसको लेकर पूरे देश मे जश्न है। लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा की सेना के सामने चुनोतियाँ जारी रहेगी क्योकि ये तो एक मुठभेड़ है लड़ाई तो अभी जारी रहेगी|  इसमे एक अहम मोड़ जरूर आया है कि अब हम आक्रमक हो गए है।सिर्फ अपने ही देश मे नही बल्कि वहाँ वहाँ जहाँ पर की आतंकवाद की जड़े फैली है, वहाँ भी हम कार्रवाई कर रहे हैं।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News