धारदार हथियार से युवक की हत्या

Published on -
The-murder-of-a-young-man-with-sharp-weapons

जबलपुर|

कैंट के सबसे सुरक्षित एरिया सदर में आज सुबह एक युवक की रक्तरंजिश लाश मिलने से सनसनी मच गई।युवक के सिर पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान मिले है।घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत ही कैंट थाना पुलिस और fsl की टीम पहुँच गई।पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम प्रदीप पाशी है जो कि घूम घूम कर मजदूरी किया करता था और रात को सदर स्थित मछली मार्केट में सो जाया करता था ।आज कुछ स्थानीय लोगो ने देखा कि प्रदीप खून से लथपथ पड़ा हुआ है जिसके बाद लोगो ने कैंट पुलिस को सूचना दी।पुलिस का मानना है किसी अज्ञात व्यक्ति से सम्भवता प्रदीप पाशी का विवाद हुआ होगा और उसके बाद इसकी हत्या की गई है।मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया है साथ ही इस घटना की जाँच में जुट गई है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News