जबलपुर| जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की बीए-एलएलबी परीक्षा के प्रश्नपत्र पर बवाल मच गया है| दरअसल परीक्षा के प्रश्नपत्र में 5 सवाल थे जिसमें पांचवे सवाल के रुप में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और कार्यक्रम की व्याख्या पूछी गई| एनएसयूआई ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है और विश्वविद्यालय प्रबंधन पर बीजेपी के एजेंडे पर काम करने और उसका चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया है|
इसी आरोप के साथ शुक्रवार को एनएसयूआई ने जबलपुर में जिला निर्वाचन कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है| कार्यकर्ताओं ने दो दिन पहले हुई बीए-एलएलबी थर्ड सैमेस्टर के पॉलिटिकल साईंस विषय का वो प्रश्नपत्र भी शिकायत साथ सौंपा है जिसमें छात्र-छात्राओं से बीजेपी की नीतियों और कार्यक्रम की व्याख्या पूछी गई थी| अपनी शिकायत देते हुए एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि अगर जिला निर्वाचन कार्यालय विश्वविद्यालय प्रबंधन और पेपर बनाने वाले स्टाफ पर कार्यवाई नहीं करता है तो एनएसयूआई भी आचार संहिता की परवाह किए बिना विश्वविद्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर देगी| इधर जिला निर्वाचन कार्यालय ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने और उसके बाद वैधानिक कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है।