Jabalpur Tourism: भेड़ाघाट की प्राकृतिक सुंदरता कर देगी मंत्रमुग्ध, जरूर करें इन जगहों की सैर

Sanjucta Pandit
Published on -

Jabalpur Tourism : जबलपुर एक ऐसी जगह है जो प्राकृतिक खजानों से भरपूर है। यहां कही खूबसूरत झरने और जलप्रपात है। वैसे तो मध्यप्रदेश में ऐसे कई सारी जगहें हैं जिसे खासकर टूरिज्म के लिए ही जाना जाता है। जिनमें धार्मिक, हिल स्टेशन समेत हर मौसम में घूमने के लिए बेहतरीन माना जाता है। यहां पर प्रमुख तीर्थ स्थानों में से एक उज्जैन से लेकर ओमकारेश्वर तक लोगों की सालों भर भीड़ देखने को मिलती है तो वहीं दूसरी ओर पचमढ़ी की वादियां लोगों को जन्नत का सैर करवाती है। इसी लिस्ट में जबलपुर का नाम भी शामिल है। यहां के खूबसूरत झरने और जलप्रपात आपका मन मोह लेंगे। तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको जबलपुर में घूमने वाली जगहों से रूबरू करवाते हैं, जिससे आपको गाइड मिल जाए ताकि परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

धुआंधार फॉल

सबसे पहले हम बात करेंगे जबलपुर में स्थित भेड़ाघाट की जहां पर बेहद ही खूबसूरत झरना है, जिसे ‘धुआंधार फॉल’ के नाम से जाना जाता है। नर्मदा नदी पश्चिम से पूरब की ओर बहती है जो कि अपने आप में अनोखी बात है। यहां जाने का सबसे अच्छा मौसम बरसात का माना जाता है जो कि जुलाई से सितंबर महीने के बीच का है। इस मौसम में झरना का भरपूर मात्रा में लुफ्त उठाया जा सकता है। बता दें इस जलप्रपात को यूनेस्को ने साल 2021 में विश्व धरोहर के रूप में शामिल किया था।

Jabalpur Tourism: भेड़ाघाट की प्राकृतिक सुंदरता कर देगी मंत्रमुग्ध, जरूर करें इन जगहों की सैर

बैलेंसिंग रॉक

जबलपुर में ‘बैलेंसिंग रॉक’ लोगों के लिए आर्कषण का केंद्र हैं। बता दें यह एक चट्टान है जो दूसरे चट्टान पर एक बिंदु पर स्थित है। इसे आज तक गुरुत्वाकर्षण का करिश्मा माना जाता है। कहा जाता है कि साल 1997 आए भीषण भूकंप में भी यह चट्टान ज्यों-की-त्यों बनी रहे। यहां स्थानीय लोग भी अपना वीकेंड हॉलीडे मनाने यहां आते हैं और अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं। यहां पर काफी संख्या में बंदर पाए जाते हैं, जिससे सभी पर्यटकों को सावधानी बरतने की जरूरत है। जरा सी चूक होने पर यह आपको अपना निशाना बना सकते हैं।

Jabalpur Tourism: भेड़ाघाट की प्राकृतिक सुंदरता कर देगी मंत्रमुग्ध, जरूर करें इन जगहों की सैर

रानी दुर्गावती का किला

वहीं, ‘बैलेंसिंग रॉक’ के बहुत ही पास एक पहाड़ी पर ‘रानी दुर्गावती का किला’ भी मौजूद है, जहां पर मां शारदा की प्रतिमा स्थापित है। जहां लोगों की काफी संख्या में भीड़ देखने को मिलती है। बता दें रानी दुर्गावती गोंड रानी थी। इस मंदिर तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां बनाई गई है, जो कि चारों ओर से हरे- भरे पत्तों से घिरा हुआ है। वहीं, मंदिर तक पहुंचने के बाद ऊपर से पूरे शहर का नजारा देखने को मिलता है जो कि बहुत ही सुनहरा दृष्य होता है।

Jabalpur Tourism: भेड़ाघाट की प्राकृतिक सुंदरता कर देगी मंत्रमुग्ध, जरूर करें इन जगहों की सैर

रानी दुर्गावती संग्रहालय

जबलपुर में रानी दुर्गावती के नाम से एक संग्रहालय जो कि पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां पर आपको जनजातीय समाज के कई सारे चित्रकला देखने को मिल सकती है। इसके अलावा, यहां पर अलग- अलग प्रकार की मूर्तियों का संग्रहण देखने को मिलता है।

Jabalpur Tourism: भेड़ाघाट की प्राकृतिक सुंदरता कर देगी मंत्रमुग्ध, जरूर करें इन जगहों की सैर

कचनार सिटी

जबलपुर की कचनार सिटी में स्थित शिव मंदिर मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध है। बता दें इस प्रतिमा की की ऊंचाई 76 फीट और 23 मीटर है। इसी मुर्ति के नीचे एक गुफा बनाया गया है, जिसमें 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित है। जिसे उनके वास्तविक धार्मिक स्थल से लाए गए हैं। यहां पर समयानुसार, फाउंटेन शो भी चलता है। रात के समय यहां का नजारा अलग ही देखने को मिलती है।

Jabalpur Tourism: भेड़ाघाट की प्राकृतिक सुंदरता कर देगी मंत्रमुग्ध, जरूर करें इन जगहों की सैर


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News