जबलपुर।
प्रदेश की विभिन्न जिला अदालतों में पदस्थ 48 सिविल जजों के तबादले किए गए है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। सभी जजों को अगले माह यानि 5 मार्च या उससे पहले अपनी नई पदस्थापना में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। इसमें प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रजनी प्रकाश को भोपाल से जबलपुर, अंकिता गुप्ता को ग्वालियर से जबलपुर, सौम्या साहू को भोपाल से खंडवा, गार्गी शर्मा को उज्जैन से रायसेन, निधु श्रीवास्तव को इंदौर से सागर, मीनू पचौरी को अशोकनगर से उज्जैन भेजा गया है।
यहां देखें किसको कहां मिली जगह
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रजनी प्रकाश को भोपाल से जबलपुर
समीर मिश्रा को देवसर से मंदसौर
विश्वेश्वरी मिश्रा को देवसर से मंदसौर
प्रियंका विश्वकर्मा को डिंडौरी से देवसर
चंचल बुंदेला को इंदौर से शुजालपुर
सोनाक्षी चतुर्वेदी को जबलपुर से भिंड
अरुण कुमार गोयल को मंडला से जतारा
भारती गर्ग को गुना से मनासा
मनमोहन सिंह कौरव को श्योपुर से बिजावर
अंजलि अग्रवाल को सीहोर से बडऩगर
परमानंद सनोडिया को बालाघाट से ब्यावरा
दीक्षा तनेजा को ग्वालियर से जबलपुर
अनुराग खरे को रायसेन से श्योपुर
अंकिता गुप्ता को ग्वालियर से जबलपुर
अल्तमश रहमान को उज्जैन से परासिया
जय कुमार जैन को विदिशा से बैढ़न
अनुराग शर्मा को जबलपुर से भिंडट
सौम्या साहू को भोपाल से खंडवा
गार्गी शर्मा को उज्जैन से रायसेन
निधु श्रीवास्तव को इंदौर से सागर
मीनू पचौरी को अशोकनगर से उज्जैन
ज्योति चतुर्वेदी को सीहोर से होशंगाबाद
पंकज सविता को विदिशा से बैहर
विकास विश्वकर्मा को डिंडौरी से देवसर
भूपेन्द्र तिवारी को शिवपुरी से देवरी
रीतिका शर्मा को दमोह से रीवा
सृष्टि भारती को मुरैना से खुरई
सोनू जैन को भिंड से जावद
शुभम मोदी को दमोह से देवसर
श्वेता शर्मा को सागर से कटनी
आयुषी गुप्ता को भोपाल से खंडवा
मोहित परसाई को छिंदवाड़ा से बुढ़ार
दयाल सिंह सूर्यवंशी को जबलपुर से करैरा
अंजना यादव को गुना से डिंडौरी
रामअचल पाल को सीधी से चाचौड़ा
कंचन चौकसे को राजगढ़ से रीवा
अंशुल मंगल को इंदौर से छिंदवाड़ा
पलक राय को होशंगाबाद से अमरवाड़ा
राहुल सिंह यादव को विदिशा से सीधी
प्रियंका रतौनिया को सीहोर से सरदारपुर
आरती रतौनिया को दतिया से अनूपपुर
जागृति चन्द्रकापुरे को छिंदवाड़ा से सीहोर
स्वाति राहौरा को शिवपुरी से जबलपुर
कीर्ति उइके को नरसिंहपुर से राजगढ़
सरिता पारस को ग्वालियर से मैहर
जितेन्द्र रावत को इंदौर से अम्बाह
श्वेता परते को मंडला से रीवा
डालचंद को बालाघाट से सिरमौर स्थानांतरित किया गया है।